ज़हरीले सांपों को पकड़कर उन्हें बचाती है यह लड़की

वीडियो कैप्शन,
ज़हरीले सांपों को पकड़कर उन्हें बचाती है यह लड़की

चेन्नई की रहने वाली वेद प्रिया सांपों को बचाने का काम करती हैं. वो 24 साल की हैं और अभी तक कई ज़हरीले सांपों से इसांनों और इंसानों से इन सांपों को बचा चुकी हैं.

24 वर्षीय वेदप्रिया चेन्नई में करती हैं सांपों को रेस्क्यू
इमेज कैप्शन, 24 वर्षीय वेदप्रिया चेन्नई में करती हैं सांपों को रेस्क्यू

वो सरकार की तरफ से नियुक्त हैं. अपने 10 साल के करियर में वो 6000 से ज़्यादा सांप बचा चुकी हैं. देखिए उनकी कहानी.

प्रोड्यूसर: हेमाराकेश

शूट/एडिट: निशांत सैम्युअल