हरियाणा चुनाव के नतीजों से कांग्रेस ये सबक ले सकती है- स्पॉटलाइट
हरियाणा चुनाव के नतीजों से कांग्रेस ये सबक ले सकती है- स्पॉटलाइट
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों ने कइयों को चौंका दिया क्योंकि नतीजे एक्ज़िट पोल से ठीक उलट आए.
नतीजे आने से पहले कांग्रेस उत्साहित नज़र आ रही थी और भाजपा संयम दिखा रही थी.
लेकिन जब नतीजे साफ़ हुए तो भाजपा में जश्न मना और कांग्रेस के दफ़्तर में मायूसी दिखी.
बीजेपी 48 सीटें जीतकर आराम से सरकार बना रही है. इस बार किसी सहयोगी की उसको ज़रूरत नहीं है.
लेकिन इस चुनाव को जीतने में किन फैक्टर्स ने उसे सहयोग किया, और इस नतीजे के बाद अब हरियाणा कांग्रेस के लिए क्या सबक है, आज स्पॉटलाइट इसी पर.
वीडियोः सर्वप्रिया सांगवान
एडिटिंगः शाद मिद्हत

इमेज स्रोत, Getty Images
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



