कुवैत: इमारत में आग लगने से मरने वालों में अधिकतर भारतीय नागरिक थे

वीडियो कैप्शन, कुवैत में इमारत में आग लगने से मरने वाले 40 लोगों में अधिकतर भारतीय नागरिक
कुवैत: इमारत में आग लगने से मरने वालों में अधिकतर भारतीय नागरिक थे

कुवैत में एक बहुमंज़िला इमारत में आग लगने की घटना में मारे गए 40 लोगों में से अधिकतर भारतीय हैं.

कुवैत

इमेज स्रोत, @INDEMBKWT

कुवैत में एक बहुमंज़िला इमारत में आग लगने की घटना में मारे गए 40 लोगों में से अधिकतर भारतीय हैं.

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बीबीसी को बताया है कि अभी तक चालीस लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, इनमें से अधिकतर भारतीय नागरिक हैं.

कुवैत में भारत के राजदूत ने अस्पतालों का दौरा कर घायलों का हालचाल पूछा. इस घटना में क़रीब 50 लोग घायल भी हुए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि क़ुवैत के मंगाफ़ इलाके के एक छह मंज़िला बिल्डिंग के किचन से आग की शुरुआत हुई.

उस समय में बिल्डिंग में 160 मज़दूर मौजूद थे. सभी मज़दूर एक ही कंपनी में काम करते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)