मुख़्तार अंसारी की मौत के बाद ग़ाज़ीपुर में कैसा है माहौल

वीडियो कैप्शन, मुख़्तार अंसारी की मौत के बाद ग़ाज़ीपुर में कैसा है माहौल
मुख़्तार अंसारी की मौत के बाद ग़ाज़ीपुर में कैसा है माहौल

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में सज़ा काट रहे माफ़िया से बाहुबली नेता बने मुख़्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने से गुरुवार शाम मृत्यु हो गई. यह जानकारी जेल प्रशासन ने दी है.

बांदा ज़िला जेल में बंद मुख़्तार अंसारी को गुरुवार की शाम रानी दुर्गावाती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, “63 साल के मुख्तार अंसारी को जेल के सुरक्षाकर्मियों ने मेडिकल कॉलेज के इमर्जेंसी वॉर्ड में शाम 8.45 बजे भर्ती कराया था. उन्हें उल्टी की शिकायत और बेहोशी की हालत में लाया गया था.” अब यूपी के ग़ाज़ीपुर में माहौल कैसा है, बता रहे हैं बीबीसी संवाददाता अनंत झणाणें.

शूट: अमन द्विवेदी

मुख़्तार अंसारी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)