भारत में रहकर फ़्रांस के चुनाव में कैसे डाला वोट?

वीडियो कैप्शन,
भारत में रहकर फ़्रांस के चुनाव में कैसे डाला वोट?

फ़्रांस के संसदीय चुनावों में कई उम्मीदवारों की किस्मत तेलुगू जनता भी तय करती है. इनमें से कुछ पुडुचेरी के यनम इलाके में रहने वाले लोग हैं जिनके पास फ्रांस की नागरिकता है. इसका कारण ये है कि यनम भारत के उन इलाकों में से एक है जहां पर कभी फ्रांस का शासन था. फ्रांस ने इस इलाके पर 230 सालों तक हुकूमत की और साल 1954 में आकर ये भारतीय गणराज्य का हिस्सा बना.

रिपोर्ट: शंकर वेदिशेट्टी

कैमरा: रवि पेडापोलू

एडिटिंग: श्रीनिवास चिंता

भारत में फ़्रांस के नागिरक
इमेज कैप्शन, भारत में फ़्रांस के नागिरक

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)