कचरे में फेंके गए इंजेक्शन-दवाएं हमें और आपको कैसे पहुंचा रहे नुक़सान? Why Waste Matters

कचरे में फेंके गए इंजेक्शन-दवाएं हमें और आपको कैसे पहुंचा रहे नुक़सान? Why Waste Matters

लोग अक्सर घर के सामान्य कचरे में ही दवा, इंजेक्शन और मास्क जैसा सामान भी फेंक देते हैं.

ये मेडिकल वेस्ट के तहत ही आता है. अस्पताल से निकले कचरे को भी मेडिकल वेस्ट कहा जाता है.

ऐसे बहुत से मामले सामने आए हैं, जब ये कचरा ट्रीटमेंट प्लांट के बजाय सामान्य कचरे में ही फेंक दिया जाता है.

इससे कई तरह की समस्याएं जन्म लेती हैं.

और केवल इतना ही नहीं बल्कि बहुत से लोग इसकी सज़ा भुगत रहे हैं. ये लोग कौन हैं? क्या है इनकी कहानी? और हमारे देश में मेडिकल वेस्ट की समस्या कितनी बड़ी है?

इन सवालों का जवाब जानने के लिए देखिए बीबीसी की ख़ास सिरीज़ Why Waste Matters की ये कड़ी.

रिपोर्टर: शिल्पा ठाकुर

कैमरा, एडिट: शाद मिद्हत

एग्ज़ीक्यूटिव एडिटर: नितिन श्रीवास्तव

कमीश्निंग एडिटर: सरोज सिंह, विनीत खरे

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)