पूर्वांचल के लोग दिल्ली में क्या सिर्फ़ वोट बैंक हैं?- ग्राउंड रिपोर्ट
दिल्ली में अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी लोगों की संख्या कितनी है, इसका कोई आंकड़ा नहीं है.
हालांकि, दिल्ली पुलिस ने दिसंबर महीने में 175 से अधिक संदिग्धों की पहचान करने का दावा किया है.
इसके साथ ही 10 से अधिक अवैध बांग्लादेशियों को वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू की है.
वहीं चुनाव आयोग ने, फ़र्ज़ी आधार कार्ड के आधार पर मतदाता पहचान पत्र बनाने का आवेदन देने के लिए कई लोगों पर मुक़दमा भी दर्ज कराया है.
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप और दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग की कार्रवाइयों के बीच इस विवाद ने दिल्ली में रह रहे पूर्वांचल के लोगों को राजनीति के केंद्र में ला दिया है.
इन लोगों ने बताया कि आखिर इनके मुद्दे क्या हैं?
रिपोर्ट: दिलनवाज़ पाशा
वीडियो: अल्ताफ़
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



