भारत के समंदर में दिख रहीं शार्क व्हेल, लोग हैरान
भारत के समंदर में दिख रहीं शार्क व्हेल, लोग हैरान
बीते कुछ समय से चेन्नई के तट के पास कई व्हेल शार्क देखी गई हैं.
इन्हीं व्हेल शार्क को देखने के लिए ट्री फाउंडेशन की अध्यक्ष सुप्रजा धरिणी के नेतृत्व में एक टीम और कुछ स्थानीय मछुवारे तटीय इलाकों में पहुंचे.
सुप्रजा का कहना है कि चेन्नई के तट पर व्हेल शार्क का दिखना अनोखी बात है और क्योंकि यहां पर मछली पकड़ने पर बैन है, इसलिए हो सकता है कि ये शिकार की तलाश में यहां आ रही हैं.
देखिए यह वीडियो.

वीडियो क्रेडिट- ट्री फ़ाउंडेशन इंडिया
अंडरवाटर वीडियो क्रेडिट - अरविंद, टेम्पल एडवेंचर
प्रोड्यूसर- विष्णु स्वरूप
एडिटिंग- निशांत
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



