ऐसी बाढ़ जो सुनामी जैसी आई, हज़ारों को मार गई, सब बहा ले गई

वीडियो कैप्शन, ऐसी बाढ़ जो सुनामी जैसी आई, बांध तोड़ गई, हज़ारों को मार गई, सब बहा ले गई
ऐसी बाढ़ जो सुनामी जैसी आई, हज़ारों को मार गई, सब बहा ले गई

लीबिया के दरना शहर में विनाशकारी बाढ़ में मारे गए लोगों के शवों को सामूहिक क़ब्रों में दफ़नाया जा रहा है.

लीबिया

इमेज स्रोत, Getty Images

लीबिया के देरना शहर में विनाशकारी बाढ़ में मारे गए लोगों के शवों को सामूहिक क़ब्रों में दफ़नाया जा रहा है.

तूफ़ान डैनियल के दौरान रविवार को देरना में सुनामी जैसी बाढ़ आई थी और शहर के बड़े हिस्से को समंदर की तरफ़ बहा ले गई थी. इस आपदा में देरना शहर में कम से कम 2300 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)