छत्तीसगढ़: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में पुलिस ने क्या-क्या बताया?

वीडियो कैप्शन, छत्तीसगढ़: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में पुलिस ने क्या बताया?
छत्तीसगढ़: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में पुलिस ने क्या-क्या बताया?

छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

सुरेश चंद्राकर को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने हैदराबाद से गिरफ़्तार किया. 33 साल के मुकेश एक जनवरी की रात लापता हो गए थे.

बाद में उनका शव ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की ओर से अपने मज़दूरों के लिए बनाए गए एक आवासीय परिसर के सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया था.

इस मामले में पुलिस ने बताया कि जांच अभी शुरुआत चरण में है. चार अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया था.

बीबीसी संवाददाता विष्णुकांत तिवारी ने पूरे मामले की जानकारी दी.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)