क्यों मुश्किल में घिरा है अमेरिका का ये पड़ोसी देश
अमेरिका का पड़ोसी देश क्यूबा मुश्किल में है. वहां महंगाई बढ़ती जा रही है और बुनियादी चीज़ों की कमी होती जा रही है.
दरअसल, ये देश शीत युद्ध के बाद के सबसे ज़्यादा आर्थिक मुश्किलों वाले दौर से गुज़र रहा है और इसकी मुश्किलें और बढ़ा रहे हैं.
इस देश पर कई दशक पहले से अमेरिकी प्रतिबंध लगे हुए हैं. मार्च में देश के वित्त मंत्री अलेज़ांद्रो गिल फर्नांडीज़ को भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ़्तार कर लिया गया था.
पर लोगों को लगता है देश को आर्थिक संकट से निकालना है तो इतना करना काफ़ी नहीं है.
बीबीसी संवाददाता विल ग्रांट ने क्यूबा की शुगर इंडस्ट्री के गढ़ का दौरा किया और जानना चाहा कि वहां के हालात कैसे हैं? देखिए रिपोर्ट.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



