हनुमान जी आजकल के नेताओं की तरह घमंडी नहीं थे- विक्रम सेठ

वीडियो कैप्शन, हनुमान चालीसा का अंग्रेज़ी में अनुवाद करने वाले लेखक विक्रम सेठ से ख़ास मुलाक़ात
हनुमान जी आजकल के नेताओं की तरह घमंडी नहीं थे- विक्रम सेठ

"हनुमान जी तो दूसरे की सेवा में थे, और आज के समय में हर कोई सिर्फ़ अपने लिए सोच रहा है."

हनुमान चालीसा

"हनुमान जी इतने घमंडी नहीं थे, जितने आजकल के राजनेता हैं. हनुमान जी तो दूसरे की सेवा में थे, और आज के समय में हर कोई सिर्फ़ अपने लिए सोच रहा है."

ये कहना है कि मशहूर लेखक विक्रम सेठ का. अपने खुले विचारों के लिए जाने जाने वाले मशहूर लेखक उपन्यासकार विक्रम सेठ एक बार फिर चर्चा में हैं.

बेस्ट सेलर अंग्रेज़ी उपन्यास 'अ सूटेबल बॉय' लिखने वाले विक्रम सेठ ने हनुमान चालीसा का अंग्रेज़ी में अनुवाद किया है.

अनुवाद के लिए हनुमान चालीसा को चुनने और उसे इस समय प्रकाशित करने को लेकर उन्होंने कुछ दिलचस्प वाक़या साझा किया है.

'द हनुमान चालीसा' के लॉन्च से पहले बीबीसी संवाददाता संजय मजूमदार से उन्होंने बात की.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)