अमेरिका से ब्राज़ील वापस भेजे गए लोगों ने अमेरिका पर कौन से आरोप लगाए?
ये वो लोग हैं जिन्हें अमेरिका से निर्वासित कर वापस ब्राज़ील भेजा गया है.
अमेरिका से निर्वासित इन लोगों का कहना है कि विमान में उन्हें हथकड़ी पहनाई गई और पीने के लिए पानी भी नहीं दिया गया.
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने के साथ ही इमीग्रेशन को लेकर सख़्त रुख़ अपनाया है.
वहीं ब्राज़ील के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर इस मामले को लेकर एक पोस्ट किया है.
ब्राज़ील के विदेश मंत्रालय ने पोस्ट में लिखा है, "ब्राज़ील अपने नागरिकों के साथ हुए अपमानजनक व्यवहार को लेकर अमेरिका से स्पष्टीकरण मांगेगा."
अमेरिका ने जिन लोगों को वापस भेजा है, उन्होंने और क्या कुछ कहा. देखिए ये वीडियो.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स , इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



