'वडोदरा शहर में करोड़ों रुपए के बंगले हैं, लेकिन पीने का पानी मयस्सर नहीं है'

'वडोदरा शहर में करोड़ों रुपए के बंगले हैं, लेकिन पीने का पानी मयस्सर नहीं है'

गुजरात में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई ज़िलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. भारी बारिश से प्रभावित वडोदरा, मोरबी और पोरबंदर ज़िलों में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

गुजरात में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई ज़िलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. भारी बारिश से प्रभावित वडोदरा, मोरबी और पोरबंदर ज़िलों में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

हालांकि मध्य गुजरात में बारिश रुक गई है और पिछले तीन दिनों से पानी में डूबे वडोदरा शहर में बाढ़ का पानी उतरना शुरू हो गया है.लेकिन सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश से हालात गंभीर बने हुए हैं. गुरुवार को द्वारका, जामनगर, जूनागढ़, पोरबंदर, अमरेली और सुरेंद्रनगर जिलों में भारी बारिश हुई है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इन तीन दिनों में गुजरात में 26 लोगों की जान चली गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)