इसराइल-हमास जंग को हुआ एक साल, कितनी बदली मध्य-पूर्व की तस्वीर?

वीडियो कैप्शन,
इसराइल-हमास जंग को हुआ एक साल, कितनी बदली मध्य-पूर्व की तस्वीर?

ठीक एक साल पहले यानी सात अक्टूबर 2023 के दिन पूरी दुनिया हैरान रह गई थी जब हमास के लड़ाकों ने इसराइल पर धावा बोल दिया था.

हमास ने कईयों की हत्या की और कइयों को बंधक बना लिया था.

इसके बाद इसराइल ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की जो आज तक जारी है. इस दौरान ग़ज़ा में जान-माल का भारी नुक़सान हुआ.

संघर्षविराम करवाने और हमास की क़ैद से बंधकों को छुड़ाने की कई कोशिशें भी हुईं.

मगर सब नाकाम हुई और अब तो ये जंग लेबनान तक फैल चुकी है और बात ईरान और इसराइल में सीधे टकराव तक आ पहुंची है.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)