बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से बिहार की राजनीति पर ख़ास बातचीत

वीडियो कैप्शन, बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से बिहार की राजनीति पर ख़ास बातचीत
बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से बिहार की राजनीति पर ख़ास बातचीत

बिहार के उप-मुख्यमंत्री और भाजपा के नेता सम्राट चौधरी ने कभी नीतीश कुमार पर कई हमले किए थे, लेकिन अब उनके साथ सरकार में हैं, ऐसे में कुछ पुराने बयान उन्हें तंग कर सकते हैं.

सम्राट चौधरी

बिहार के उप-मुख्यमंत्री और भाजपा के नेता सम्राट चौधरी ने कभी नीतीश कुमार पर कई हमले किए थे, लेकिन अब उनके साथ सरकार में हैं, ऐसे में कुछ पुराने बयान उन्हें तंग कर सकते हैं. ऐसे में चौधरी का कहना है कि पार्टी के लिए पर्सनल कमिटमेंट छोडना पड़े तो छोड़ दूंगा.

उन्होंने कहा कि अगर पार्टी का सवाल ना हो तो कभी सर नहीं झुका सकता हूं और जितनी गालियां लालू प्रसाद के परिवार ने नीतीश कुमार को दी उसका 10 फीसदी भी मैंने नहीं दिया. भाजपा नेता ने कहा कि अति आत्मविश्वास से चुनाव नहीं लडे़ जाते, इसके लिए संख्या सहयोग की ज़रूरत पड़ती है.

वीडियो: अभिनव गोयल और सेराज अली

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)