पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने जीते 29 पदक, बेहतरीन प्रदर्शन की वजह क्या है

वीडियो कैप्शन, पेरिस पैरालंपिक का समापन रविवार को हुआ.
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने जीते 29 पदक, बेहतरीन प्रदर्शन की वजह क्या है

पेरिस पैरालंपिक का समापन रविवार को हो गया और इसके साथ ही भारत ने इस बार के पैरालंपिक में अपना अब तक का बेस्ट परफॉर्म किया.

भारतीय एथलीट्स ने कुल 29 मेडल जीते और प्वाइंट्स टेबल में भारत 18वें स्थान पर रहा. भारत ने 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किए. इस परफॉर्मेंस को बहुत अच्छा कहा जा सकता है. खासतौर पर ये देखते हुए कि पैरालंपिक से पहले समाप्त बहुत पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था और एक सिल्वर, 5 ब्रॉन्ज़ के साथ भारत कुल छह पदक ही जीत सका था.

ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि भारत पैरालंपिक में ओलंपिक के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कैसे कर लेता है?

प्रवीण कुमार

इमेज स्रोत, Getty Images

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)