ओलंपिक के लिए कैसे चुनी गई अफ़ग़ानिस्तान की ये लड़की?

वीडियो कैप्शन, अफ़ग़ानिस्तान की मनीज़ा तलाश पेरिस में होने जा रहे ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रही हैं.
ओलंपिक के लिए कैसे चुनी गई अफ़ग़ानिस्तान की ये लड़की?

अफ़ग़ानिस्तान की बी-गर्ल या ब्रेक गर्ल मनीज़ा तलाश पेरिस में होने जा रहे 2024 ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रही हैं.

ऐसा करने वालीं वो इकलौती अफ़ग़ान महिला हैं.

मनीज़ा अफ़ग़ानिस्तान में रहकर ख़्वाब देखा करती थीं कि कभी तो ब्रेक डांस ओलंपिक का हिस्सा होगी और इस बार न सिर्फ़ इसे ओलंपिक में शामिल किया गया है...बल्कि मनीज़ा भी इसमें हिस्सा लेने जा रही हैं.

कैसे पूरा हुआ उनका सपना? देखिए स्पेन से बीबीसी संवाददाता कावून ख़ामूश की रिपोर्ट.

मनीज़ा तलाश
इमेज कैप्शन, मनीज़ा तलाश

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)