रूस ने यूक्रेन पर दागीं बैलिस्टिक मिसाइलें, क्या है स्थिति?
रूस ने यूक्रेन पर दागीं बैलिस्टिक मिसाइलें, क्या है स्थिति?
यूक्रेन की एयरफ़ोर्स का कहना है कि रूस की तरफ़ से इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल्स दाग़ी गई हैं.
माना जा रहा है कि 1000 दिनों से भी ज़्यादा वक़्त से चल रही इस जंग में ये पहला मौक़ा है जब इतने ताक़तवर हथियार इस्तेमाल हुए हों.
यूक्रेनी सेना के मुताबिक हमला डिनिप्रो शहर पर हुआ और इस हमले में एक हाइपरसॉनिक मिसाइल और सात क्रूज़ मिसाइलें भी दागी गई थीं. उनका कहना है कि इनमें से छह मिसाइलों को मार गिराया गया.
डिनिप्रो में काम कर रहे अधिकारियों का कहना है कि इस हमले में दो लोग ज़ख़्मी हुए हैं. रूस ने इस मामले में टिप्पणी करने से इनकार किया है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



