AI से इंस्टाग्राम मॉडल्स बनाकर कैसे पैसा कमा रहे हैं लोग?
AI से इंस्टाग्राम मॉडल्स बनाकर कैसे पैसा कमा रहे हैं लोग?
AI एक तरह से अब तकनीक की दुनिया में छा रहा है.
कई AI इंफ्लुएंसर्स हैं जिन्होंने AI मॉडल्स बनाकर उनके ज़रिए हज़ारों-लाखों फ़ॉलोवर्स बनाए और अब वो बड़े-बड़े ब्रैंड डील्स भी कर रहे हैं.
लेकिन सवाल ये है कि क्या परफ़ेक्ट दिखने वालीं AI मॉडल्स के नाम पर न्यूट्रिशन और स्पोर्ट्स ब्रैंड्स से स्पॉन्सरशिप डील लेना सही है?
बीबीसी ने बार्सिलोना में AI मॉडल आईटाना के क्रिएटर से मुलाकात की जो कि सबसे पॉपुलर और सबसे ज़्यादा कमाई वाली AI इंस्टाग्राम मॉडल्स में एक है.
हमने ये जानने की कोशिश की है कि उन्होंने कैसे ये मॉडल बनाया और कैसे करीब तीन लाख से ज़्यादा फॉलोवर्स हासिल किए. देखिए बीबीसी के साइबर रिपोर्टर जो टाइडी की ये रिपोर्ट.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



