पाकिस्तान में कैसा दिखता है मनमोहन सिंह का स्कूल, क्या बोले वहां के लोग?

पाकिस्तान में कैसा दिखता है मनमोहन सिंह का स्कूल, क्या बोले वहां के लोग?

मनमोहन सिंह का जन्म साल 1932 में जिस गाँव में हुआ था, वो अविभाजित भारत का हिस्सा था.

अब ये गाँव पाकिस्तान में है. पाकिस्तान बनने के बाद मनमोहन सिंह का परिवार भारत आ गया था.

पाकिस्तान के जिस स्कूल में उन्होंने पढ़ाई की, वहां रजिस्टर में आज भी उनका नाम दर्ज है. हालांकि बंटवारे के बाद वो शरणार्थी के तौर पर भारत आ गए थे.

उन्होंने अपनी पढ़ाई कैंब्रिज और ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी से पूरी की. पीएम बनने से पहले उन्होंने भारत के वित्त मंत्री समेत कई अहम पदों की ज़िम्मेदारी संभाली.

मनमोहन सिंह दो बार साल 2004-2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे.

उनके पैतृक गाँव 'गाह' में रहने वाले लोगों ने बताया कि मनमोहन सिंह के भारत का प्रधानमंत्री बनने के बाद यहां कैसा माहौल था.

देखिए, पाकिस्तान में उनके गांव से ये रिपोर्ट.

ये रिपोर्ट शुमाएला जाफ़री ने बीबीसी के लिए तैयार की थी.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)