गुजरात का वो गांव जहां पहली बार दलितों ने दुकानों में कटवाए बाल, बताया क्या थीं पाबंदियां
गुजरात का वो गांव जहां पहली बार दलितों ने दुकानों में कटवाए बाल, बताया क्या थीं पाबंदियां
गुजरात के बनासकांठा ज़िले के अलवाडा गांव में दलित समुदाय के लोगों ने पहली बार स्थानीय दुकानों पर बाल कटवाए हैं.
भारत की आज़ादी के 78 साल बाद ऐसा संभव हुआ.
दशकों से यहां रहने वाले दलित समुदाय के लोग बाल कटवाने के लिए 30 किलोमीटर दूर तक जाते थे, क्योंकि स्थानीय दुकानदार उनके बाल काटने से मना कर देते थे.
रिपोर्ट: परेश पधियार
एडिट: अवध जानी
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



