क्या सीरिया में विद्रोहियों के निशाने पर है अलावी समुदाय?
बशर अल असद का राज ख़त्म होने के बाद बीते कुछ हफ़्तों से सीरिया में बशर अल असद के करीबी अलावी समुदाय के लोगों पर बदले की कार्रवाई की खबरें आई हैं. सीरिया की अंतरिम सरकार ने आरोपों से इनकार किया है.
सीरिया में उथल-पुथल का दौर जारी है. वहां बशर अल असद का राज ख़त्म होने के बाद बीते कुछ हफ़्तों से सीरिया में बशर अल असद के करीबी अलावी समुदाय के लोगों पर बदले की कार्रवाई और उनके मारे जाने की खबरें आई हैं. इसके बाद वहां बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं.
सीरिया में अंतरिम सरकार चला रहे बागी गुट तहरीर अल शाम ने इससे इनकार किया है. साथ ही पिछली सरकार में शामिल रहे लोगों को सुरक्षा देने की बात भी कही है. असद सरकार के दौरान सुरक्षा बलों में रहे लोग हज़ारों की संख्या में एचटीएस के सामने सरेंडर करने के लिए आ रहे हैं.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.



