पन्ना के दो दोस्त सतीश-साजिद की किस्मत बदलने वाला हीरा

वीडियो कैप्शन, पन्ना के दो दोस्त सतीश-साजिद को खुदाई में मिला 15.34 कैरेट का हीरा
पन्ना के दो दोस्त सतीश-साजिद की किस्मत बदलने वाला हीरा

मध्य प्रदेश के पन्ना में दो दोस्तों साजिद मोहम्मद और सतीश खटीक ने वो हासिल कर लिया, जिसका सपना देखते देखते यहां कई पीढ़ियां गुज़र जाती हैं.

साजिद और सतीश 9 दिसंबर की सुबह कागज़ में लिपटे एक छोटे से पैकेट के अंदर 15.34 कैरेट का हीरा लेकर हीरा कार्यालय पहुंचे थे. ये हीरा उन्हें कुछ दिन तक की गई खुदाई में मिला. देखिए साजिद और सतीश की यह कहानी.

वीडियोः विष्णुकांत तिवारी और रोहित लोहिया

(बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित)