जर्मनी में क्या अति दक्षिणपंथी दल अपना वर्चस्व स्थापित कर सकता है? - दुनिया जहान
जर्मनी में क्या अति दक्षिणपंथी दल अपना वर्चस्व स्थापित कर सकता है? - दुनिया जहान
बीते महीने पूर्वी जर्मनी के दो राज्यों में हुए स्थानीय चुनावों के नतीजों ने पूरे यूरोप को हैरान कर दिया, क्योंकि वहां अति दक्षिणपंथी दल एएफ़डी (ऑल्टरनेटिव फॉर जर्मनी) पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की.
लगभग 10 साल पहले एएफ़डी की स्थापना हुई थी और तभी से ये विवादों में घिरी रही है.
इस पार्टी को जर्मनी के यूरोपीय संघ के साथ संबंधों को लेकर भी आपत्ति रही है, और हाल ही में एएफ़डी अपने रूस समर्थक विचारों और एंटी इमिग्रेशन पॉलिसी के कारण भी चर्चा में रही है.
ये पार्टी पहली बार 2017 में जर्मनी की संसद में अपने उम्मीदवार भेजने में सफल हुई थी.
इस हफ़्ते दुनिया जहान में इसी बात की पड़ताल कि क्या अति दक्षिणपंथी दल एएफ़डी जर्मनी पर अपना वर्चस्व स्थापित कर सकता है?

इमेज स्रोत, Getty Images
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



