क्या है ज़हीर ख़ान जैसे एक्शन वाली सुशीला की कहानी?
राजस्थान के प्रतापगढ़ ज़िले की रहने वाली सुशीला मीणा आजकल सुर्खियों में हैं. इसकी वजह है पूर्व बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर का एक्स पर किया एक पोस्ट.
अपने इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि सुशीला मीणा में पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान की झलक दिखती है.
एक छोटे से गांव से आने वाली सुशीला का परिवार एक कच्चे मकान में रहता है और माता-पिता मज़दूरी करते हैं.
वो चाहते हैं कि उनकी बेटी क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाए. दस साल की सुशीला बताती हैं कि वो पांचवीं कक्षा में पढ़ती हैं.
उन्हें क्रिकेट खेलना पसंद है और बॉलिंग काफ़ी अच्छी कर लेती हैं. उनसे मिलने नेता और सरकारी अफसर उनके घर पहुंच रहे हैं.
देखिए सुशीला मीणा की कहानी.
रिपोर्टः अनघा पाठक और मोहर सिंह मीणा
शूट एडिटः अंशुल वर्मा
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



