उत्तराखंड: सुरंग में फंसे हुए हैं मज़दूर, बाहर परिजन कर रहे हैं सलामती की दुआ

वीडियो कैप्शन, उत्तराखंड: सुरंग में फंसे हुए हैं मज़दूर, बाहर परिजन कर रहे हैं सलामती की दुआ
उत्तराखंड: सुरंग में फंसे हुए हैं मज़दूर, बाहर परिजन कर रहे हैं सलामती की दुआ

उत्तरकाशी के सिलक्यारा गांव में एक सुरंग में फंसे क़रीब 40 मज़दूरों को बाहर निकालने की कोशिश लगातार जारी है.

उत्तराखंड

उत्तरकाशी के सिलक्यारा गांव में एक सुरंग में फंसे क़रीब 40 मज़दूरों को बाहर निकालने की कोशिश लगातार जारी है. शुक्रवार को रेस्क्यू ऑपरेशन का छठा दिन रहा लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है.

अधिकारी कोई टाइम लाइन नहीं दे रहे हैं लेकिन उन्हें उम्मीद है कि शनिवार को उन्हें अपने रेस्क्यू मिशन में सफलता मिल सकती है. सुरंग में फंसे मज़दूरों के परिजन बाहर उनके सही सलामत निकालने का इंतज़ार कर रहे हैं. जानकारी दे रहे हैं बीबीसी संवादाता ज़ुबैर अहमद.

वीडियो: देवाशीष कुमार

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)