65 साल की 'डांसिंग दादी' ने शुरू किया डांस और बनीं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर

वीडियो कैप्शन, 65 साल की 'डांसिंग दादी' ने शुरू किया डांस और बनीं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर
65 साल की 'डांसिंग दादी' ने शुरू किया डांस और बनीं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर

मुंबई में रहने वाली रवि बाला शर्मा एक डांसर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं.

वो 65 साल की हैं और सोशल मीडिय पर ‘डांसिंग दादी’ के नाम से जानी जाती हैं.

नौकरी से रिटायर होने के बाद रवि बाला ने डांस के अपने पैशन को आगे बढ़ाया.

जल्दी ही रवि बाला के वीडियो वायरल होने लगे कई सेलिब्रिटीज़ ने उनकी तारीफ़ की और उन्हें एक टीवी शो में भी आने का मौक़ा मिला. देखिए उनकी कहानी.

रिपोर्ट: जान्हवी मुळे

शूट: शार्दुल कदम

एडिट: अरविंद पारेकर

डांसिंग दादी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)