अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान कैसे रखता है हर गली, हर हरकत पर नज़र
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान कैसे रखता है हर गली, हर हरकत पर नज़र
तालिबान साल 2021 में अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता पर काबिज़ हुआ था. उसके बाद से राजधानी काबुल में हर जगह तालिबान पुलिस ने क़रीब 90 हज़ार सर्वेलंस कैमरे लगाए हैं.
अधिकारी कहते हैं कि इतने बड़े पैमाने पर कैमरे लगाने का मक़सद है जुर्म पर लगाम लगाना और सुरक्षा चाक-चौबंद करना. लेकिन ह्यूमन राइट ग्रुप्स को डर है कि इनका इस्तेमाल तालिबान के ख़िलाफ़ उठ रही आवाज़ों को दबाने के लिए किया जाएगा.
बीबीसी अफ़ग़ान सेवा की संवाददाता महजूबा नौरूज़ी को इस सर्वेलेंस सिस्टम का एक्सक्लूसिव ऐक्सेस मिला, जहां उन्होंने देखा कि पुलिस कैसे लोगों पर नज़र रख रही है. देखिए उनकी ये रिपोर्ट.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



