ट्रंप से प्रेरित जापान के इस नेता ने देश की राजनीति में कैसे मचाई खलबली?-दुनिया जहान
दशकों से जापान एक स्थिर मध्यपंथी देश के रूप में देखा जाता रहा है.
जापान में मध्य से दक्षिण की ओर झुकाव रखने वाली लिबरल डेमोक्रैटिक पार्टी या एलडीपी की गठबंधन सरकार लगातार लगभग 70 सालों से सत्ता में रही है.
लेकिन अब उसकी पकड़ कमज़ोर होती जा रही है.
जुलाई में गठबंधन सरकार ने देश की संसद के ऊपरी सदन में बहुमत खो दिया और उसके कुछ महीने पहले वित्तीय घोटाले के चलते शक्तिशाली निचले सदन का नियंत्रण भी उसके हाथ से निकल गया था.
आश्चर्यजनक बात यह है कि उसे अब सैनसिटो नाम की अतिदक्षिणपंथी पार्टी से भारी चुनौती मिल रही है.
सानसेइतो पार्टी का गठन यूट्यूब चैनलों पर कोविड वैक्सीन विरोधी साज़िशों की धारणाओं का प्रचार करने वाले यूट्यूबरों ने किया था.
2022 में इस पार्टी के पास केवल एक सीट थी जो अब बढ़कर 15 हो गयी हैं.
यह पार्टी चुनाव प्रचार के दौरान 'जैपनीज़ फ़र्स्ट' या जापानियों का हित सर्वोपरि जैसै भड़काउ नारे लगा रही है.
तो इस सप्ताह हम दुनिया जहान में यही जानने की कोशिश करेंगे कि क्या जापान दक्षिणपंथ का रुख़ कर रहा है?
प्रेज़ेंटरः मोहनलाल शर्मा
प्रोडक्शनः काशिफ़ सिद्दीक़ी
ऑडियो मिक्सिंगः तिलकराज भाटिया
वीडियो एडिटिंगः अक्षित गुप्ता
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



