ऑस्ट्रेलिया में अल्फ़्रेड चक्रवात की तबाही, बाढ़ के साथ बिजली गुल
ऑस्ट्रेलिया में आए ज़बरदस्त अल्फ़्रेड चक्रवात ने वहां काफी तबाही मचाई है.
वहां कई जगह पेड़ उखड़ गए हैं और बिजली के तार टूट गए हैं. हज़ारों लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है.
ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने बताया है कि देश के पूर्वी तटीय इलाक़े में तूफ़ान आया है.
अधिकारियों को बाढ़ के पानी में एक शव मिला है जबकि गाड़ियों की टक्कर में 13 सैनिक भी घायल हुए हैं.
स्थानीय समयानुसार शनिवार शाम ब्रिसबेन की राजधानी क्वींसलैंड में चक्रवात अल्फ़्रेड पहुंचा.
अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों को हिदायत दी है कि अपने घरों में रहें और सतर्क रहें, तूफ़ान का ख़तरा अभी 'ख़त्म नहीं हुआ' है.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



