म्यांमार में संघर्षविराम चीन के लिए क्यों है अहम
म्यांमार में संघर्षविराम चीन के लिए क्यों है अहम
म्यांमार में गृह युद्ध को शुरू हुए तीन साल से ज़्यादा का वक़्त बीत चुका है...तभी से चीन म्यांमार की सैन्य सरकार को समर्थन दे रहा है.
लेकिन अब म्यांमार की सेना के ख़िलाफ़ लड़ रहे विद्रोही गुटों ने चीन से सटी म्यांमार की उत्तरी सीमा पर बढ़त हासिल कर ली है.
विश्लेषकों का कहना है कि म्यांमार में शांति स्थापित करने में चीन का बड़ा योगदान हो सकता है.
बीबीसी संवाददाता लॉरा बिकर को चीन के एक शहर जाने का मौका मिला, जो म्यांमार और चीन की सीमा पर मौजूद है.
देखिए उनकी ये रिपोर्ट.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



