दक्षिण कोरिया से उत्तर कोरिया बोतलें क्यों भेजता है यह शख़्स?
दक्षिण कोरिया से उत्तर कोरिया बोतलें क्यों भेजता है यह शख़्स?
मगर पहले बात एक ऐसे शख़्स की जो 26 साल पहले उत्तर कोरिया से भागकर दक्षिण कोरिया आए थे.
नाम है पार्क जोंग हू. वो 15 साल से एक मिशन पर काम कर रहे हैं. उत्तर कोरिया में खाने-पीने की भारी कमी है. इसलिए पार्क ने लोगों की मदद का अनोखा तरीक़ा निकाला है.
वो सीधे लोगों की मदद नहीं कर पाते, इसलिए नदी का सहारा ले रहे हैं. वो खाने का सामान और म्यूज़िक तक बोतलों में भरकर नदी में फेंक देते हैं ताकि वो बहकर सरहद पार पहुंच जाए.
देखिए ये रिपोर्ट.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



