कैसे विदेश में रहने वाले चीनी लोगों के साथ हो रही है ठगी?

वीडियो कैप्शन, कुछ स्कैमर्स ने चीनी पुलिस बनकर एक महिला की उम्र भर की कमाई ठग ली.
कैसे विदेश में रहने वाले चीनी लोगों के साथ हो रही है ठगी?

हेलेन यंग नाम की एक चीनी मूल की ब्रितानी महिला ने बीबीसी को बताया है कि कैसे कुछ स्कैमर्स ने चीनी पुलिस बनकर उनकी उम्रभर की कमाई ठग ली.

हेलेन यंग पेशे से अकाउंटेंट हैं. उन्होंने 29 हज़ार पाउंड यानी क़रीब 30 लाख रुपये इन स्कैमर्स को ट्रांसफ़र कर दिए.

चीन में जन्मी और क़रीब 30 साल से ब्रिटेन में रह रहीं हेलेन अकेली नहीं हैं जो इस तरह की ठगी की शिकार हुई हैं.

दुनियाभर में कई लोग चीनी पुलिस अधिकारी बनकर दूसरे देशों में रह रहे चीनी मूल के लोगों को निशाना बना रहे हैं.

कैसे? जानने के लिए देखिए बीबीसी संवाददाता एलीन शोंग की रिपोर्ट.

चीनी महिला
इमेज कैप्शन, चीनी महिला

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)