अपराध से निपटने का अल साल्वाडोर का तरीका उसके पड़ोसी देश भी अपनाएंगे?
इस साल फ़रवरी में अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नाइब बुकेली ने 85 प्रतिशत वोट प्राप्त करके दोबारा जीत हासिल की.

इमेज स्रोत, Getty Images
इस साल फ़रवरी में अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नाइब बुकेली ने 85 प्रतिशत वोट प्राप्त करके दोबारा जीत हासिल की. अपराध से निपटने के लिए अपराधी गैंग के हज़ारों सदस्यों को जेल में बंद करने की उनकी विवादास्पद नीति को आम जनता ने पसंद किया है और अब पड़ोसी देश भी उसका अनुसरण करने के बारे में सोच रहे हैं.
कुछ लोग कहते हैं कि बुकेली क्षेत्र के सबसे अधिक लोकप्रिय नेता हैं. मगर उनके आलोचकों का कहना है कि उनकी वजह से पूरे लातिन अमेरिका में लोकतंत्र को ख़तरा पैदा हो रहा है क्योंकि उन्होंने थोड़े समय के भीतर ही सारी लोकतांत्रिक संस्थाओं को तबाह कर दिया है.
इस सप्ताह हम दुनिया जहान में यही जानने की कोशिश करेंगे कि क्या अपराध से निपटने का अल साल्वाडोर का तरीका उसके पड़ोसी देश भी अपनाएंगे?
प्रेजेंटर: मोहनलाल शर्मा
वीडियो: रुबाइयत बिस्वास
ऑडियो: तिलक राज भाटिया
प्रोडक्शन डिज़ाइन: काशिफ़ सिद्दीक़ी
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



