सीरिया में क्यों बढ़ी कइयों की फ़िक्र?
सीरिया में क्यों बढ़ी कइयों की फ़िक्र?
सीरिया में बशर अल असद को सत्ता से हटे क़रीब चार महीने बीत चुके हैं. अब एक नया प्रशासन देश की ज़िम्मेदारी संभाल रहा है. सुरक्षा के लिहाज़ से वहां अभी भी बेहद नाज़ुक हालात हैं.
लेकिन इसके बावजूद सीरिया के लोग उस राजनीतिक आज़ादी का अनुभव कर पा रहे हैं जो बीते पांच दशकों में उन्हें नसीब नहीं थी. पर इस सबके बीच कुछ लोग फ़िक्रमंद हैं. उनके मुताबिक इस्लामिक अगुआई वाले इस नए प्रशासन में लोगों की सामाजिक और धार्मिक आज़ादी पर ख़तरा मंडरा रहा है.
ज़मीनी हक़ीक़त जानने के लिए बीबीसी संवाददाता लीना सिंजाब सीरिया की राजधानी दमिश्क पहुंचीं. देखिए उनकी ये रिपोर्ट.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.



