कौन हैं दुनिया की मोस्ट वॉन्टेड महिला रुजा इग्नातोवा?

वीडियो कैप्शन, रुजा इग्नातोवा ने वन कॉइन नाम से फ़र्ज़ी क्रिप्टोकरेंसी बनाई और ग़ायब हो गई.
कौन हैं दुनिया की मोस्ट वॉन्टेड महिला रुजा इग्नातोवा?

फ़र्ज़ी क्रिप्टोकरेंसी वन कॉइन की संस्थापक रुजा इग्नातोवा दुनिया की मोस्ट वॉन्टेड महिला हैं.

मिसिंग क्रिप्टोक्वीन के नाम से मशहूर रुजा पर निवेशकों से साढ़े चार अरब डॉलर यानी 37 हज़ार करोड़ रुपये से भी ज़्यादा की धोखाधड़ी करने का आरोप है.

इसकी वजह से वो एफ़बीआई की टॉप टेन मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल हैं.

पिछले एक साल से बीबीसी वर्ल्ड सर्विस की आई इन्वेस्टिगेशन्स और पैनरैमा ये ढूंढने में लगे हैं कि आख़िर उनके साथ हुआ क्या और क्या वो ज़िंदा भी हैं या नहीं.

रुजा इग्नातोवा

इमेज स्रोत, shutterstock

इमेज कैप्शन, रुजा इग्नातोवा ने वन कॉइन नाम से फ़र्ज़ी क्रिप्टोकरेंसी बनाई और ग़ायब हो गईं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)