कहां मिले डायनासोर के पैरों के निशान?
कहां मिले डायनासोर के पैरों के निशान?
डायनासोर करोड़ों साल पहले इस धरती पर रहा करते थे. अब ब्रिटेन में उनके पैरों के निशान मिले हैं.
डायनासोर के बारे में जानकारियां जुटाने के लिएृ उनकी हड्डियों के अवशेष के अलावा उनके पैरों के निशान भी मददगार साबित होते हैं. ब्रिटेन के ऑक्सफ़र्डशर में ऐसी जगह मिली है जहां बहुत बड़े इलाक़े में डायनासोर के पैरों के निशान हैं.
उम्मीद है कि इससे ये पता लगाया जा सकेगा कि ये जीव कैसे चलते थे और किस माहौल में रहा करते थे. देखिए बीबीसी संवाददाता रेबेका मॉरेल की रिपोर्ट.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.



