पाकिस्तान में रह रहे अफ़ग़ानों को क्यों सता रहा डर

पाकिस्तान में रह रहे अफ़ग़ानों को क्यों सता रहा डर

पाकिस्तान में रह रहे कई अफ़ग़ानों को वापस अफ़ग़ानिस्तान भेजने का सिलसिला जारी है.

साल 2023 में पाकिस्तान ने ये अभियान शुरू किया था और तब से अब तक लगभग 8 लाख 36 हज़ार से ज़्यादा अफ़ग़ानों को वापस भेज चुका है. यूएन ने इसे लेकर फ़िक्र जताई है और कहा है कि जिन लोगों को अफ़ग़ानिस्तान भेजा जा रहा है. उनमें कुछ उसकी रिफ्यूजी एजेंसी में रजिस्टर्ड हैं.

पाकिस्तान का कहना है कि ऐसा उनके साथ हो रहा है जो अवैध विदेशी नागरिक हैं. बीबीसी ने कुछ ऐसे परिवारों से बात की जो छिप कर रह रहे हैं. इनके नाम और इनकी पहचान हमने सुरक्षा के लिहाज़ से बदल दी है.

देखिए, इस्लामाबाद से बीबीसी संवाददाता आज़ादेह मोशीरी की रिपोर्ट.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)