स्कॉटलैंड के गुरुद्वारे के बाहर भारतीय उच्चायुक्त को रोका गया, क्या है मामला
स्कॉटलैंड के गुरुद्वारे के बाहर भारतीय उच्चायुक्त को रोका गया, क्या है मामला
ग्लासगो के गुरु ग्रंथ साहिब गुरुद्वारा ने ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी का रास्ता रोके जाने की घटना की निंदा की है.

स्कॉटलैंड में ग्लासगो गुरुद्वारा ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर भारतीय उच्चायुक्त के साथ हुए व्यवहार की कड़ी निंदा की है और कहा है कि गुरुद्वारा हर समुदाय और पृष्ठभूमि के लोगों के लिए खुला है. वो अपने धार्मिक विश्वास के आधार पर हर किसी का खुले मन से स्वागत करता है. विक्रम दोरईस्वामी जब अपनी स्टॉकलैंड यात्रा के दौरान राजधानी ग्लासगो के इस गुरुद्वारे में जा रहे थे तो उनका रास्ता खालिस्तान समर्थक माने जाने वाले आंदोलनकारियों ने रोक दिया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



