पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान के अरशद नदीम क्या भारत के नीरज चोपड़ा को चुनौती दे पाएंगे?
पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान के अरशद नदीम क्या भारत के नीरज चोपड़ा को चुनौती दे पाएंगे?
अरशद नदीम पेरिस ओलंपिक में जेवलिन थ्रो में पाकिस्तान का नेतृत्व करने जा रहे हैं.

अरशद नदीम पेरिस ओलंपिक में जेवलिन थ्रो में पाकिस्तान का नेतृत्व करने जा रहे हैं. वो अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना चाहते हैं. इससे पहले 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने 90 मीटर से दूर भाला फेंककर गोल्ड जीता था.
वो दक्षिण एशिया के पहले और इकलौते एथलीट हैं, जिन्होंने 90 मीटर का लक्ष्य हासिल किया. हालांकि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में वो अपने प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके. यहां भारत के नीरज चोपड़ा विजेता रहे और नदीम दूसरे स्थान पर. लेकिन इस बार नदीम बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



