पंचकुला में एक ही परिवार के सात लोग कार में मृत पाए गए

वीडियो कैप्शन, पंचकुला में एक ही परिवार के सात लोग कार में मृत पाए गए
पंचकुला में एक ही परिवार के सात लोग कार में मृत पाए गए

हरियाणा के पंचकुला में एक कार में सात लोग मृत पाए गए हैं.

पंचकुला की डीसीपी हिमाद्रि कौशिक ने बताया कि सभी मृतक एक ही परिवार के हैं, जिनकी पहचान हो गई है. उन्होंने कहा कि 'प्रथम दृष्टया ये सुसाइड का मामला' लग रहा है.

26 मई की रात मीडिया से बातचीत में डीसीपी हिमाद्रि कौशिक ने कहा, "हमें सूचना मिली थी कि छह व्यक्ति ओजस हॉस्पिटल लाए गए हैं.

जब हम वहां पहुंचे तो पता लगा कि उनकी मृत्यु हो गई है और एक व्यक्ति जो सेक्टर 6, सिविल अस्पताल ले जाए गए थे, उनकी भी मृत्यु हो गई."

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)