क्या वाक़ई परमाणु हथियार बनाने के क़रीब है ईरान?

वीडियो कैप्शन, क्या वाक़ई परमाणु हथियार बनाने के क़रीब है ईरान?
क्या वाक़ई परमाणु हथियार बनाने के क़रीब है ईरान?

इसराइल ने बीते हफ़्ते ये कहते हुए ईरान पर हमले शुरू किए थे कि ईरान परमाणु हथियार बनाने के बेहद क़रीब है.

वहीं ईरान का कहना है कि वो जो परमाणु कार्यक्रम चला रहा है वो शांतिपूर्ण है. यानी न्यूक्लियर बम बनाने का उसका कोई प्लान नहीं है.

इस मामले में संवर्धित यूरेनियम का हवाला दिया जा रहा है जिसे ऊर्जा के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. और ज्यादा संवर्धन करने पर उससे परमाणु हथियार भी बनाए जा सकते हैं.

ईरान के परमाणु कार्यक्रम की मौजूदा स्थिति क्या है, देखिए बीबीसी के एनालिसिस एडिटर रॉस एटकिन्स की इस रिपोर्ट में.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)