हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव में इन महिलाओं ने मारी बाज़ी

वीडियो कैप्शन,
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव में इन महिलाओं ने मारी बाज़ी

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के नतीजे मंगलवार को आ गए.

हरियाणा में जहां बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई और 48 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया.

वहीं दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को जीत मिली. यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस 42 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी.

हरियाणा और जम्मू कश्मीर दोनों ही विधानसभाओं की 90-90 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी. यानी की कुल 180 सीटों पर नए विधायक चुने गए.

इनमें से अगर महिलाओं की बात करें तो कुल 16 महिला चेहरों के सिर पर जीत का सेहरा बंधा.

इनमें से हरियाणा से 13 महिला विधायक चुनी गईं, जबकि जम्मू कश्मीर से 3 महिला विधायक.

शमीम फ़िरदौस

इमेज स्रोत, Facebook

इमेज कैप्शन, शमीम फ़िरदौस

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)