कश्मीर में कालीन के कारीगर किस तरह की मुश्किलों का सामना कर रहे हैं?-ग्राउंड रिपोर्ट
कश्मीर में कालीन के कारीगर किस तरह की मुश्किलों का सामना कर रहे हैं?-ग्राउंड रिपोर्ट
कश्मीरी कालीनों को बुनना धागों और उंगलियों को एक करने जैसा है.
कालीन को बुनने के लिए एक खास तरह की कोडिंग होती है, जिसके ज़रिए रंगों को पहचाना जाता है.
कड़ी मेहनत और लंबी प्रक्रिया से गुजरने के बाद ये सुंदर कालीन बनकर तैयार होता है.
लेकिन इन्हें बनाने वाले कारीगर अब इस काम को छोड़ने पर मजबूर हैं. देखिए जम्मू-कश्मीर से यह ग्राउंड रिपोर्ट.
रिपोर्टः माजिद जहांगीर
शूटः जहांगीर अजीज़
एडिटिंगः सदफ़ ख़ान
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



