पृथ्वी के अलावा और कहां है जीवन?

वीडियो कैप्शन, पृथ्वी के अलावा और कहां है जीवन?
पृथ्वी के अलावा और कहां है जीवन?

पृथ्वी से दूर ब्रह्मांड के और हिस्सों में जीवन की संभावना पर सवाल उठते रहे हैं. और अब बहुत जल्द ये गुत्थी सुलझ भी सकती है.

इसे लेकर वैज्ञानिकों को कुछ नए सबूत मिले हैं. दरअसल वैज्ञानिकों को 'के 2-18 बी' नाम के ग्रह के वायुमंडल में गैस के ऐसे मॉलिक्यूल्स यानी अणु के संकेत मिले हैं जिन्हें जीव पैदा कर सकते हैं.

नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के ज़रिए इस ग्रह के वायुमंडल में जीवन से जुड़े रसायनों का पता चला है. लेकिन इस खोज में जुटी टीम ने कहा है कि इन नतीजों की पुष्टि के लिए और डेटा ज़रूरी है.

इसके बावजूद वो मानते हैं कि वो विज्ञान के सबसे बड़े सवालों में से एक का जवाब खोजने के बेहद करीब हैं.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)