इंटरव्यू: 'मैं ये नहीं कह सकता कि न्यायपालिका पूरी तरह आज़ाद है'- जस्टिस एस मुरलीधर
इंटरव्यू: 'मैं ये नहीं कह सकता कि न्यायपालिका पूरी तरह आज़ाद है'- जस्टिस एस मुरलीधर
डॉक्टर जस्टिस एस मुरलीधर देश के सबसे चर्चित जजों में से एक रहे हैं.
जस्टिस मुरलीधर अगस्त 2023 में ओडिशा हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस के पद से रिटायर हुए.
पिछले महीने उनकी सम्पादित किताब '(इन) कम्पलीट जस्टिस?- सुप्रीम कोर्ट ऐट 75' रिलीज़ हुई है.
इसमें अलग-अलग पहलुओं पर क़ानून के कई विशेषज्ञों के लेख शामिल हैं.
न्यायपालिका की आज़ादी, जजों की नियुक्ति, सरकार का दबाव और आपराधिक कानूनों जैसे कई मुद्दों पर डॉ. मुरलीधर ने बीबीसी हिंदी से ख़ास बातचीत की.
रिपोर्टर: उमंग पोद्दार
शूट: संदीप यादव, देबलिन रॉय
एडिट: संदीप यादव
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें एक्स, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



