अंतरिक्ष में बड़े देशों के बीच सैटेलाइट से युद्ध हुआ तो दुनिया को कितना नुकसान होगा? - दुनिया जहान
अप्रैल 2025 में अमेरिका के शहर कोलोराडो स्प्रिंग्स में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष उद्योग का एक बड़ा सम्मेलन आयोजित हुआ.
इस क्षेत्र में अमेरिका एक बड़ी शक्ति है और अब चीन भी एक बड़ी ताकत के रूप में उभर रहा है.
चीन के पास अत्याधुनिक सैटलाइट हैं.
अब वो अंतरिक्ष में सैटलाइटों को नष्ट करने की क्षमता रखने वाले हथियारों का परीक्षण भी कर रहा है.
रूस भी यह कर चुका है.
इस सम्मेलन को संबोधित करने वाले प्रमुख वक्ताओं में अमेरिका की अंतरिक्ष कमान के कमांडर जनरल स्टीफ़न व्हिटिंग भी शामिल थे.
जनरल व्हिटिंग कह रहे थे कि इस बात में कोई शक़ नहीं है कि अंतरिक्ष भी अब युद्ध क्षेत्र के दायरे में आ गया है.
उन्होंने कहा कि अभी तक तो कोई युद्ध अंतरिक्ष तक नहीं फैला है और ना ही अमेरिका ऐसा चाहता है.
इस हफ़्ते दुनिया जहान में हम यही जानने की कोशिश करेंगे कि विश्व को सैटेलाइट युद्ध से कितना ख़तरा है?
प्रज़ेंटरः मोहनलाल शर्मा
प्रोडक्शनः काशिफ़ सिद्दीक़ी
ऑडियो मिक्सिंगः तिलकराज भाटिया
वीडियो एडिटिंगः अक्षित गुप्ता
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



