बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के विवादित बोल पर दानिश अली ने क्या बताया
गुरुवार रात को लोकसभा में 'चंद्रयान-3 की सफलता' पर चल रही चर्चा के दौरान एक सांसद की 'टिप्पणी' अगले दिन सियासी बवंडर में बदल गई. इस सियासी बवंडर के केंद्र में हैं पॉश कही जाने वाली दक्षिणी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के दो बार के सांसद रमेश बिधूड़ी.

बसपा सांसद कुँवर दानिश अली को निशाने पर रखते हुए रमेश बिधूड़ी ने जो कुछ कहा, वो अब लोकसभा की दर्ज कार्यवाही का हिस्सा नहीं है और न उसे किसी भी तरह से दोहराया जाना मुमकिन है.
बिधूड़ी ने जो कहा, उसके असंसदीय होने की गंभीरता का अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि चर्चा के दौरान सदन में मौजूद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फौरन इस पर अपना अफसोस जाहिर किया.
बसपा सांसद दानिश अली को कहे गए अपशब्दों को लेकर पड़े चौतरफा दबाव के बाद बीजेपी को अपने सांसद को कारण बताओ नोटिस जारी करना पड़ा. इस पूरे विवाद पर कुंवर दानिश अली का क्या कहना है?
वीडियो: दिलनवाज़ पाशा और देवाशीष कुमार
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



