इस देश में मिले दुनिया के कई बड़े हीरे, फिर क्यों है परेशान?- दुनिया जहान
इस देश में मिले दुनिया के कई बड़े हीरे, फिर क्यों है परेशान?- दुनिया जहान
अगस्त 2024 में बोत्सवाना के तत्कालीन राष्ट्रपति मैक्गवेत्सी मसीसी ने खदान से निकाला गया दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा पत्रकारों के सामने पेश किया.
ये हीरा लगभग पांच सौ ग्राम का था. पिछले कुछ सालों में दुनिया के कई बड़े हीरे दक्षिणी अफ़्रीका के देश बोत्सवाना की खदानों से निकाले गए हैं.
हीरा खनन उद्योग दशकों से देश की अर्थव्यवस्था का मुख्य अंग रहा है लेकिन अब इस पर संकट के बादल छा रहे हैं. इसकी एक वजह है कि लैब या प्रयोगशालाओं में बनाए जा रहे हीरों से इस उद्योग को बड़ी टक्कर मिल रही है.
इस सप्ताह दुनिया जहान में हम यही जानने की कोशिश करेंगे कि क्या बोत्सवाना में हीरे सदा के लिए हैं?
प्रेज़ेंटरः मोहनलाल शर्मा
प्रोडक्शनः काशिफ़ सिद्दीक़ी
ऑडियो मिक्सिंगः तिलकराज भाटिया
वीडियो एडिटिंगः अक्षित गुप्ता
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



